वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा के दिल्ली सम्मेलन में देश की नामचीन हस्तियाँ करेंगी शिरकत

राष्ट्रीय

देहरादून (देशयोगी मदन)।
राष्ट्रीय बाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा द्वारा आजादी के “25 वर्षों में बाल्मीकि समाज की दशा एवम् दिशा” पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा हैl कार्यक्रम आगामी 10 जुलाई को नई दिल्ली स्थित एमपी क्लब नॉर्थ एवेन्यू सभागार में होगाl जिसमें विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक जी, राज्य सभा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि एवम् लोकसभा सांसद, वरिष्ठ पत्रकार संतोष बाल्मीकि व पंजाबी गायक हंसराज हंस सहित बुद्विजीवी वर्ग के अनेक लोग शिरकत करेंगे l उत्तराखंड से करीब 45 से 50 पदाधिकारी शामिल होंगे l
कार्यक्रम को सफ़ल बनाने हेतु बुधवार को मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष  राजेंद्र केसला के कावली रोड़ स्थित आवास पर हुई बैठक में बतौर मुख्य अतिथि मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री भगवत प्रसाद मकवाना ने कहा कि कार्यक्रम तीन सत्र में आयोजित होगा। जिसमें मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का चुनाव होगा और प्रमुख पांच पद अधिकारी चुने जायेंगेl
श्री मकवाना ने बताया कि कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के अंतर राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक जी,नव नियुक्त राज्य सभा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि, दिल्ली से लोक सभा सांसद पंजाबी गायक हँसराज हंस, उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री अनूप बाल्मीकि, हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष, वरिष्ठ पत्रकार संतोष बाल्मीकि सहित कई बुद्धिजीवी शिरकत करेंगेl 
बैठक की अध्यक्षता मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजेंद्र मंचल एवं संचालन राजेंद्र केसला ने कियाl बैठक में मोर्चा के प्रदेश प्रमुख महामंत्री मदन बाल्मीकि, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सोनू गहलोत, प्रदेश उपाध्यक्ष एवम् मीडिया प्रभारी विनोद घाघट, प्रदेश महामंत्री राजीव राजौरी एवम् अनिल खज्वाल, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र रिदिहान, सचिव संजय चौधरी, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष कविता घावरी, संजय कांगड़ा, सयंम सहित मोर्चा के कई पदाधिकारी उपस्थित थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *