✨📰 ड्रीमर्स एजु हब की ऐतिहासिक उपलब्धि 📰✨

राज्य

देहरादून। उत्तराखण्ड के पावन धरातल सहस्त्र धारा रोड पर स्थित ड्रीमर्स एजु हब सफलताओं का एक नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है संस्थापक श्री हरिओम चौधरी जी के नेतृत्व में एक बार फिर से सफलता का परचम लहराया है।

AFCAT–2, 2025 के घोषित परिणामों में यहाँ के विद्यार्थियों ने अभूतपूर्व सफलता हासिल की है। परिणाम सामने आते ही ड्रीमर्स परिवार उल्लास और गर्व से सराबोर है। क्योंकि इस बैच में केवल 30 बच्चे थे जिसमें से 24 बच्चों ने सफलता प्राप्त की है 

📌 सफल अभ्यर्थियों की सूची अब तक इस प्रकार है –

प्रज्ञा, आकाश, अजय, सागर, परम्‍वीर, तुषार सारस्व, दिव्या, शुभांगी, नवराज, अमन गैरोला, अभिषेक, मीनाक्षी, दीपिका, के. श्रीनिवास, उज्ज्वल, राधिका, अनुज, विवेक, विकास, दिव्यांशी तथा निपुणिका।

इन सभी प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने अपनी अथक मेहनत, अनुशासन और मार्गदर्शन का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है।

🎯 पुराने रिकॉर्ड भी शानदार

यह पहला अवसर नहीं है जब ड्रीमर्स एजु हब ने सफलता की नई कहानी लिखी हो।

हाल ही में संस्थान ने NDA–CDS 2025 की परीक्षाओं में लगभग 80% सवाल अपने क्लासरूम/स्टडी-मटीरियल से मेल खाकर इतिहास रच दिया था।

इससे पहले एक ही माह में 35 NDA चयन और एक ही दिन में 6 सिफारिशें (Recommendations) कराकर राष्ट्रीय स्तर पर सुर्ख़ियाँ बटोरी थीं।

संस्थान के छात्र एयरफोर्स, नेवी और आर्मी तीनों विंग्स में लगातार सफलता प्राप्त कर रहे हैं।

🙏 संस्थापक का संदेश

संस्थान के संस्थापक श्री हरिओम चौधरी ने कहा,

“यह उपलब्धि केवल विद्यार्थियों की नहीं, बल्कि सम्पूर्ण राष्ट्र की विजय है। हमारे युवा आने वाले समय में भारतीय वायुसेना की रीढ़ बनेंगे और आकाश की असीम ऊँचाइयों को छूएँगे।”

संस्था की सह संस्थापिका अंकिता तनेजा ने सफलता का श्रेय उन्होंने अपनी फैकल्टी मेंबर्स को दिया साथ ही आगे के लिए शुभकामनाएं भी दीं और बताया कि ड्रीमर्स ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद में लिखित परीक्षा पास करने वाले सभी विद्यार्थियों के लिए फ्री एसएसबी इंटरव्यू की कोचिंग शुरू की थी जो इस बार भी बच्चों को दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *