देहरादून (देशयोगी हरिओम)।
उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मितव्ययता के लिये शनिवार को एक नया आदेश जारी किया है। इसकी जानकारी उन्होंने फेसबुक के माध्यम से दी है।
श्री धामी ने फेसबुक पर लिखा कि सरकारी खर्चे को कम करने की दिशा में कदम उठाते हुए मैंने राजधानी में होटल या अन्य निजी स्थानों पर आयोजित होने वाले सरकारी कार्यक्रमों को मुख्य सेवक सदन में आयोजित किए जाने हेतु मुख्य सचिव को निर्देशित किया है। साथ ही सभी जनपदों में भी यही कार्य प्रणाली लागू करने के लिए कहा है।