पौड़ी/देहरादून (देशयोगी हरिओम)।
उत्तराखण्ड के पौड़ी गढ़वाल जनपद स्थित श्री नीलकंठ महादेव में इस वर्ष कांवड़ मेला में नियुक्त समस्त पुलिस कार्मिकों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) यशवन्त सिंह चौहान ने विशेष निर्देश बैठक (ब्रीफिंग) ली।
मंगलवार को देहरादून जनपद सीमावर्ती लक्ष्मण झूला थाने के अंतर्गत, परमार्थ निकेतन में हुई इस ब्रीफिंग में श्री चौहान ने अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारियों को सतर्कता एंव जिम्मेदारियों के साथ अपने-अपने ड्यूटी प्वाइंटों पर ही ड्यूटी करने को निर्देशित किया। उन्होंने पार्किंगों में नियुक्त कार्मिकों को बताया कि पार्किंग में वाहनों को नियमानुसार पार्क करायें, जिससे वाहन आसानी से आ-जा सकें। उन्होंने कहा कि मेले में कांवड़िया अधिक संख्या में आते हैं, इसलिये उन्हें निरन्तर उनके गन्तव्यों की ओर भेजते रहें।
एसएसपी ने जिन कर्मचारियों की ड्यूटियां बैराज बेरियर, गरूड़ चट्टी बेरियर, पीपल कोटी आदि बेरियरों, राम झूला, बाखाला टैक्सी स्टैण्ड पर लगी हैं, उन्हें यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने श्री नीलकंठ महादेव मन्दिर परिसर एवं गर्भगृह में नियुक्त कार्मिकों को सतर्कता से अपने ड्यूटी निर्वहन हेतु निर्देशित किया। साथ ही, उन्होंने नीलकंठ यात्रा पर आने वाले यात्रियों की भरपूर मदद करने एवं मानवीय कार्य करने हेतु सभी पुलिस कार्मिकों को प्रोत्साहित किया।
श्री चौहान ने निर्देश दिए कि जो यात्री जानकी पुल, राम झूला पुल, मोनीबाबा तिराहा, बैराज बाईपास तिराहा, मोनाबाबा से नीलकंठ पैदल मार्ग से जाते हैं, उन पर यात्रियों की संख्या, भीड़ काफी ज्यादा संख्या में रहती है। इसलिये सभी पुलिस कार्मिक सतर्कता से अपने ड्यूटी का निर्वहन करें।