नई दिल्ली (देशयोगी सन्दीप गोस्वामी)।
शनिवार सुबह सवेरे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री और कार्यालय प्रमुख अरुण सिंह के हस्ताक्षर से जारी एक पत्र ने उत्तराखण्ड की राजनीति में सनसनी मचा दी। इस पत्र में उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष पद पर तत्काल प्रभाव से महेन्द्र भट्ट की नियुक्ति की घोषणा की गई है।
श्री भट्ट पूर्व में बदरीनाथ क्षेत्र से विधायक रहे हैं। उल्लेखनीय है कि इस पत्र के जारी होने से पहले हरिद्वार नगर के विधायक मदन कौशिक प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं। थोड़ी देर में श्री कौशिक देहरादून में श्री भट्ट को पदभार ग्रहण करायेगे।