देहरादून (देशयोगी हरिओम)।
उत्तराखण्ड के देहरादून में अमरत्त्व प्राप्त प्रभु अश्वत्थामा की जन्म स्थली पर स्वयंभू टपकेश्वर महादेव की नगर परिक्रमा आगामी 09 अगस्त को होगी। इस दौरान, लगभग 250 सिविल वार्डन और ट्रेफिक वालिंटियर ट्रेफिक व्यवस्था में अपना सहयोग देंगे।
यह जानकारी बुधवार को पलटन बाजार में जंगम शिवालय समिति और टपकेश्वर महादेव सेवादल की ओर से महंत कृष्ण गिरि ने दी। सेवादल और पुलिस अधीक्षक ट्रेफिक, अक्षय कौडे के मध्य आज इस संदर्भ में बैठक हुई। श्री कौडे ने परिक्रमा के दौरान, ट्रेफिक व्यवस्था पर मन्दिर समिति के पदाधिकारियों से विचार विमर्श किया। साथ ही, ट्रैफिक वालंटियर को उक्त नगर परिक्रमा में अधिक से अधिक संख्या में आकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिये जाने की अपेक्षा की।