देहरादून (देशयोगी पंकज दुबे)।
उत्तराखंड की शांत वादियों में पिछले दिनों बेरोजगारों को रोजगार देने और भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच की मांग करते हुए हिंसक आन्दोलन के अगुवा के रूप में सामने आए बाबी पंवार ने एक बार फिर हिंसा का खुला तांडव कर दिखाया। अपने 40 से ज्यादा साथियों के साथ एक गिरोह के रूप में पहुंचकर शुक्रवार को देहरादून के सहस्त्रधारा रोड स्थित दून डिफेन्स ड्रीमर्स प्रा लि में गुंडागर्दी का नंगा नाच खेला गया। दिन में हुई इस दुस्साहसिक घटना पर पुलिस ने देर रात्रि मामला दर्ज कर लिया है।
ड्रीमर्स के डायरेक्टर हरिओम के अनुसार, बीते गुरुवार को मालदेवता स्थित एक डिफेंस कालेज के आशीष नेगी और तीन अन्य ने ड्रीमर्स के गेट पर अपनी केनोपी लगा दी और संस्थान में आने वाले स्टाफ तथा अभिभावकों को पर्चे बांटने लगे। इतना ही नहीं, जब हरिओम अपने ऑफिस पहुंचे तो उनको भी पर्चा थमा दिया। उनके वहां से केनोपी हटाने को कहने पर उक्त आशीष नेगी मारपीट पर उतारू हो गया।
उन्होंने बताया कि अपने बचाव में उन्होंने भी उक्त युवक को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद, आरोपी अपनी केनोपी लेकर वहां से चले गए।
श्री हरिओम ने बताया कि इस मामले की रिपोर्ट उसी दिन थाना रायपुर में दर्ज करा दी गई। इसके बाद, शुक्रवार को उक्त आशीष नेगी, अपने कॉलेज के डायरेक्टर संदीप टम्टा, एक पार्टी विशेष से जुड़े तथाकथित नेता बाबी पंवार के नेतृत्व में अन्य अज्ञात स्त्री, पुरुष जिनकी संख्या लगभग 40 है, हमारे संस्थान के अन्दर आकर तोडफोड करने लगे। जब उन लोगों को रोकने की कोशिश की गई तो उपरोक्त लोगो ने गाली गलौज करते हुये संस्थान के भीतर घुसकर सभी कर्मचारियों पर जानलेवा हमला कर दिया। इतना ही नही, सभी को पीटते हुये कमरे मे बन्द कर बंधक बना लिया।
पीड़ित ने बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तब पुलिस ने सभी को मुक्त कराया। इसी बीच उपरोक्त व्यक्तियो ने ड्रीमर्स की महिला कर्मचारियों के साथ अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुये अश्लील हरकतें शुरू कर दीं। उनके प्राइवेट पार्टस को भी अनुचित तरीके से हुआ। इतना ही नहीं, तीन महिला कार्मिकों के प्राइवेट पार्टस को बुरी तरह मसला और दबाया गया। जिसकी पुष्टी मेडिकल रिपोर्ट में भी हुई है।
ड्रीमर्स के डायरेक्टर ने बताया कि उक्त अराजक लोगो ने जरूरी कागजात फाडने के साथ ही, लेपटॉप, गमले, आदि तोड़ दिये। उन्होंने बताया कि उपरोक देहरादून डिफेन्स फालेज के इन हमलावर, दुराचारी व्यक्तियो द्वारा किये हमले में संस्थान के सहयोगी नवीन, अनिल रावत, रंजीत, नवीन, पारस, तमन्ना और मेघा भी घायल हो गये है। उन्होंने बताया कि इस सबसे संस्थान में पढने वाले एक छात्राये बूरी तरह से डरे हुये है।
इस सबके बाद, शनिवार सुबह से ही, बड़ी संख्या में ड्रीमर्स में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। उधर एसपी, सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि उक्त मामले की जांच की जा रही है। जल्दी ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जायगी।