मथुरा (देश योगी जयवीर कुंतल)। बहुचर्चित फिल्म द केरला स्टोरी को सभी स्कूलों और कालेजों के बच्चों, खासकर बच्चियों को आवश्यक रूप से दिखाए जाने की मांग के संबंध में मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन नारायणी सेना नारी शक्ति ने सिटी मजिस्ट्रेट सौरभ दुबे को सौंपा।
इस मौके पर शीतल आचार्य ने कहा कि आज समाज में व्याप्त लव जिहाद जैसे जघन्य अपराध को रोकने हेतु हाल ही में रिलीज द केरला स्टोरी व कश्मीर फाइल्स फिल्म द्वारा सत्य को उजागर करने की बहुत सुंदर पहल की गई है जिसे जन जन तक पहुंचाना समाज में जागृति हेतु अति आवश्यक है। ऐसी विचारधारा को ध्यान में रखते हुए नारायणी सेना नारी शक्ति राज्य सरकार से जिला अधिकारी के माध्यम से मांग करती है कि इस फिल्म को हर जिले स्तर पर, हर स्कूल, कॉलेजों में हमारी सनातनी बेटियों को दिखाएं। जिससे कभी कोई सुल्ताना, रुखसाना हमारी सनातनी बेटियों को बहका ना सके और लव जिहाद जैसे जघन्य अपराध को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि आज लव जिहाद कोढ़ के रोग जैसा समाज में फैल रहा है। जिसको रोकना हर सनातनी भाई, बहन का, राज्य सरकार व जिला प्रशासन का दायित्व बन गया है।
इस मौके पर नीलम ठाकुर, आरती चौधरी, जय श्री चतुर्वेदी, लक्ष्मी वर्मा, कमलेश चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे।