देहरादून (देशयोगी अन्तरिक्ष)।
उत्तराखंड के देहरादून जनपद की पुलिस ने दुष्कर्म मामले के मुख्य आरोपी को उत्तर प्रदेश के बदायूं जनपद से गिरफ्तार किया है।पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि 9 अगस्त को थाना कैंट पर थाना क्षेत्र अंतर्गत, निवासी एक महिला ने उपस्थित होकर, एक प्रार्थना पत्र कृपाराम पुत्र अनोखे, निवासी ग्राम सानपुर, तहसील बिसौली, जिला बदायूं द्वारा खुद की नाबालिक पुत्री के साथ दुराचार करने, मारपीट तथा जान से मारने की धमकी के संबंध में दिया। जिस पर थाना कैंट में तत्काल मुकदमा अपराध संख्या129/23 धारा 323 376(3).506 आईपीसी तथा 5एल/6 पोक्सो अधिनियम पंजीकृत किया गया। अभियोग की विवेचना महिला उपनिरीक्षक विनीता चौहान के सुपुर्द की गई। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम द्वारा द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक आज घटना में सम्मिलित आरोपी को उसके घर बिसौली (बदायूं) से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम का नेतृत्व उपनिरीक्षक शैंकी कुमार, चौकी प्रभारी, बिंदाल ने कॉन्स्टेबल योगेश और विशेष कार्य बल के कॉन्स्टेबल देवेंद्र के साथ किया।