बदायूँ ।
यूपी के बदायूं जनपद में ऑटो, टैक्सी, ठेले, रेड़ी को व्यवस्थित लगाने के लिए जिलाधिकारी दीपा रंजन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने सिटी मजिस्ट्रेट अमित कुमार व सीओ सिटी आलोक मिश्रा के साथ शहर में चिन्हित किए गए इनके स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया।
लालपुल स्थित स्टैण्ड को सफाई कराकर समतलीकरण कराने के निर्देश दिए हैं, लालपुल तिराहे स्थित स्टैण्ड पर इण्टरलॉकिंग कराकर आधे में फल-सब्जी के ठेले व आधे में दो पहिया वाहन के लिए स्टैण्ड, घंटाघर स्थित स्टैण्ड का समतलीकरण कराने व इण्टरलॉकिंग कराने के साथ दो व चार पहिया वाहन के लिए तैयार किया जाए, श्रीकृष्णा इण्टर कॉलेज के सामने मैदान में आधे में फल-सब्जी के ठेले व आधे में दो पहिया वाहन के स्टैण्ड, दातागंज तिराह के निकट खाली पड़े मैदान में ऑटो, टैक्सी, फलों एवं सब्जियों के ठेले व रेड़ी के लिए स्टैण्ड, रायफल क्लब के मैदान में काफी बड़ी जगह है जहां फल-सब्जियों के ठेले के लिए स्टैण्ड बनाने के निर्देश दिए गए हैं।
डीएम ने निर्देश दिए कि चिन्हित सभी स्थानों की सफाई कराकर ऑटो, टैक्सी, ठेले, रेड़ी को व्यवस्थित लगवाए जाएं, कहीं भी अव्यवस्था नहीं होना चाहिए। लालपुल पर फलों के ठेले व वाहन व्यवस्थित न लगने पर एसएसपी ने एसओ हरवीर सिंह की फटकार लगाते हुए व्यवस्थित लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन वाहनों के लिए जो स्थान चिन्हित किए गए हैं, उन पर वहीं वाहन लगवाए जाए, इसके अलावा जो भी वाहन खड़े हो उनके चालान किए जाएं। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डी0एस0 धामा भी मौजूद रहे।