सुदर्शन विहार रेसीडेंशियल सोसायटी में पौधे लगा ली उनके संरक्षण की कसम  

राज्य

देहरादून (देशयोगी अन्तरिक्ष)। पर्यावरण संवर्द्धन के प्रति जागरूकता का अलख जगाने का बीड़ा उठाते हुए गुजराड़ा मानसिंह क्षेत्र के वार्ड नं0 59 में बसी सुदर्शन विहार रेसीडेंशियल सोसायटी के नागरिकों द्वारा हरेला पर्व के अवसर पर सोसायटी में पौधों का रोपण कर, सामाजिक सरोकारों का उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया गया। सभी नागरिकों ने अपने घर के बाहर लगाए पौधों के संरक्षण की शपथ लेकर एक मिसाल कायम की। 

सोसायटी के सभी क्षेत्रों का भ्रमण कर, स्थानीय नागरिकों द्वारा पार्षद शिवानी बंसल एवं उनके पति संजीत बंसल के सहयोग से आंवला, अमलताश, अमरूद आदि के 40 पौधे लगाये गये। सोसायटी के अध्यक्ष चन्द्र मोहन जोशी, उपाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह तोमर व सचिव अनिला आहूजा की अगुवाई में अपने घर के सामने लगे एक-एक पौधे को गोद लेने शपथ भी ली गई। ताकि पौधे छायादार और फलदार वृक्षों में परिणित हो सकें। कार्यक्रम को सफल बनाने में सोसायटी के गणमान्य नागरिकों यशपाल कैंतुरा, विद्युत कुण्डु, हरेन्द्र सिंह गुंसाई, अशोक आहूजा, शान्तनु नाईक, दिनेश उपाध्याय, प्रवीण मासी, प्रवीण आर्या, पंकज कुमार, साकेत आहूजा, विशाल रोहिला, दीपिका बिष्ट नेगी, योगेश नेगी का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *