देहरादून।
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत, मानसून से पहले हाउसिंग एण्ड अर्बन डब्लपमेंट कार्पोरेशन (हडको) के उत्तराखण्ड में देहरादून स्थित क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से पौधारोपण अभियान की शुरुआत की गई।रविवार को हडको के सौजन्य और ईको ग्रुप देहरादून के समन्वय से 12 पौधों, जैसे पिलखन, पनाश, कनेर, जामुन इत्यादि का सर्वे एस्टेट हाथीबड़कला में रोपण किया गया। इस कार्यक्रम में उप सर्वेयर जनरल डॉ यू एन मिश्रा एवम उनकी पत्नी अनिता मिश्रा , हडको के क्षेत्रीय प्रमुख संजय भार्गव औऱ हडको देहरादून के समस्त कर्मियों की सहभागिता रही। इस अवसर पर आशीष गर्ग अध्यक्ष इको ग्रुप द्वारा अवगत कराया कि गतवर्षो मे ईको ग्रुप द्वारा पेड़ों के संरक्षण को उच्च वरीयता दी है जिसके चलते पौधों को बचाने के लिए एक अनोखी और नवीन शुरुआत बांस से निर्मित ट्री गार्ड लगाकर की गई। यह ट्री गार्ड ना केवल सस्ते हैं, बल्कि पौधों के बड़े होने पर उनको किसी भी तरह का नुकसान भी नहीं पहुंचाएंगे। इस अवसर पर, भरत शर्मा, अनिल मेहता, आशीष गर्ग , राकेश भारद्वाज, विवेक प्रधान, शंकर चौधरी, जगदीश पाठक, धर्मानंद भट्ट, रविंद्र, टीकाराम एवम अन्य मौजूद थे।