देहरादून (देशयोगी हरिओम)। अब तक देहरादून में जरूरतमंदों को रोजाना रोटी खिला रहे युवाओं ने देश की स्वतंत्रता की ७८वीं वर्षगांठ पर, महानगर के विभिन्न सरकारी स्कूलों और बस्तियों में जाकर पढ़ने वाले बच्चों को शैक्षिक सामग्री वितरित कर, आजाद होने का अनुभव कराने की कोशिश की।
रोटी डे क्लब के इन युवा सदस्यों ने लगभग 11 हजार जरूरतमंद बच्चों को पेंसिल बॉक्स, ज्योमेट्री बॉक्स, कॉपी, पुस्तकें आदि का वितरण किया। इस दौरान, रोटी डे क्लब के संस्थापक अध्यक्ष साहिल यादव, संजय शर्मा, महक रावत, अदिति शर्मा, प्रिया राघव, अवनि शर्मा, अनिल यादव, बिन्नी उनियाल, वाशु कश्यप, आदित्य, मोहित पाठक आदि उपस्थित रहे।