रुद्रप्रयाग (देशयोगी हरिओम)। ऑक्सीजन की कमी से केदारनाथ मार्ग पर गिरे एक व्यक्ति को विभिन्न रेस्क्यू दलों ने तत्परता से प्राथमिक चिकित्सा देकर यमराज के चंगुल से रविवार को छुड़ा लिया।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने बताया कि आज लगभग 12.30 बजे आपातकालीन परिचालन केन्द्र को सूचना प्राप्त हुई कि घोड़ा पड़ाव के नजदीक एक व्यक्ति चलते -चलते गिर गया, जिसे आक्सीजन की समस्या हो रही थी। सूचना प्राप्त होते ही मौके के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेक्टर अधिकारी एवं वाईएम एफ जवानों को रवाना किया गया तथा उक्त व्यक्ति को जिसे आक्सीजन की परेशानी हो रही थी एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के जवानों द्वारा सीपीआर की कार्यवाही एवं आक्सीजन सिलेण्डर के साथ सीपीआर माक्स लगाया गया तथा उक्त व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया गया तथा रोगी का उपचार किया गया जहां उक्त व्यक्ति सकुशल है।
श्री रजवार ने यह भी बताया कि केदारनाथ धाम उच्च हिमालय क्षेत्र में अवस्थित है जहां आक्सीजन की कमी के साथ साथ मौसम भी हर समय खराब होता रहता है। जिस कारण केदारनाथ धाम में दर्शन करने पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का अक्सर स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो जाती है। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टिगत उन्हें तत्काल स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाने के लिए आपदा प्रबंधन एवं एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमों द्वारा मॉक अभ्यास किया गया। ताकि कम से कम समय में बीमार व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया जा सके एवं उसके जीवन को बचाया जा सके। इस मॉक ड्रिल में, एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार, एसडीआरएफ टीम कमाण्डर भगत कण्डारी, जेसिका टेरोन प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण विशेषज्ञ, सेक्टर अधिकारी, घोड़ा पड़ाव, अखिल शुक्ला, विनोद सिंह रावत अपनी-अपनी टीमों के साथ मौजूद रहे।