देहरादून (देशयोगी कुलदीप कौल)। भारत वर्ष में लगातार सनातन हिंदू धर्म की आस्थाओं से खिलवाड़ की बढ़ती घटनाओं के बाद, अब सनातन और वैदिक समाज जागृत होने लगा है। इसका प्रमाण देवभूमि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में प्रत्येक मंगलवार को मन्दिरों, घरों और प्रतिष्ठानों में होने वाले सुंदर काण्ड और श्री हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ से प्रतिलक्षित होने लगा है। जल्दी ही ऐसे प्रमुख स्थानों पर होने वाले सामूहिक पाठ का देशबोध की ओर से सीधा प्रसारण भी किया जाना प्रस्तावित है।

इसी कड़ी में, आज मंगलवार को श्री सीता राम शिवालय, मूल चन्द एनक्लेव, निकट आई एस बी टी, माजरा, देहरादून में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ आयोजित किया गया।

इसके अलावा, कोतवाली सदर के पास, पलटन बाजार क्षेत्र में मैसर्स जय प्रकाश एण्ड सस की ओर से अपने संस्थान में सामूहिक श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से राजेश गर्ग, सुनील मैसोंन, शैलेंद्र रस्तोगी, संजीव, राजीव, शुभम, योगेश, विपिन, विशाल, अनुज, विनय बंसल, अध्यक्ष, मार्केट एसोसिएशन आदि उपस्थित रहे।