रामनगर/नैनीताल (देशायोगी हेम पुरोहित)। दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दौरान, देहरादून से आए भागवत कथा व्यास आचार्य प्रभात सती ने कहा कि जन्म-जन्मांतरों के पुण्य के कारण ही भक्तों को भागवत कथा का श्रवण करने का अवसर मिलता है। उन्होंने भक्ति और धर्म के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भगवान की नौ भक्तियों में से किसी एक को भी सच्चे मन से करने से भक्त को भगवान की कृपा अवश्य प्राप्त होती है।

प्रसिद्ध कथा व्यास साध्वी श्वेता भारद्वाज ने कथा में परीक्षित चरित्र और भीष्म स्तुति का जीवंत वर्णन किया, जिससे श्रद्धालु भक्ति के रस में सराबोर हो गए।
कथा वाचन के मध्य, दोनों के संयुक्त कर्णप्रिय, हृदय स्पर्शी भजनों ने उपस्थित सनातनी श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया, जिससे वातावरण में भक्तिपूर्ण ऊर्जा का संचार हुआ।