देहरादून (देशयोगी पंकज)। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को वृक्षमित्र के नाम से प्रसिद्व, शिक्षक डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी और उनकी पत्नी किरन सोनी ने सचिवालय में उपहार स्वरूप कुबेर जी का पौधा भेंट कर नववर्ष व उत्तरायण त्योहार की बधाई दी। इसके अलावा, दंपत्ति ने श्रीमती रतूड़ी के वरिष्ठ प्रमुख निजी सचिव, मोहन लाल उनियाल व अपर सचिव ललित मोहन रयाल को बद्रीनाथ की तुलसी का पौधा भेंट किया।
उल्लेखनीय है कि डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी पेशे से शिक्षक हैं। वर्तमान में वह जनपद टिहरी गढ़वाल के राजकीय इण्टर कॉलेज, मरोड़ा सकलाना में प्रवक्ता भूगोल के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने फूलों के गुलदस्ते के बजाय पौधा उपहार में देने की परम्परा शुरू की हुई है। मुख्य सचिव को भेंट के दौरान, उन्होंने पर्यावरण संरक्षण, पौधारोपण व पौधा उपहार में देने के कार्यों से अवगत कराया। मुख्य सचिव ने डॉ सोनी द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी।