झुंझनू/देहरादून (देशयोगी पंकज जायसवाल)। देश की शिक्षा की राजधानी देहरादून में सहस्त्रधारा रोड, स्थित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने वाला प्रतिष्ठित ड्रीमर संस्थान अब राजस्थान के झुंझुनू शहर में भी पहुंच गया है। बुधवार को झुंझनू शाखा का समारोह पूर्वक उद्घाटन हुआ। जिसमें हजारों अभिभावकों और विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
औद्योगिक क्षेत्र झुंझुनू स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल में ड्रीमर्स शाखा का उद्घाटन स्कूल निदेशक, पूर्व सांसद नरेंद्र कुमार, जिला प्रमुख हर्षिनी अतुल कुमार, पूर्व विधायक सुभाष पुनिया, भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य विशम्बर पुनिया, अतुल कुमार, ड्रीमर्स संस्थापक हरिओम चौधरी, सीकर ड्रीमर्स के निदेशक अभिनव चौधरी, विभिन्न स्कूल निदेशकों और प्रधानाचार्यों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।इस अवसर पर, पूर्व सांसद और स्कूल निदेशक नरेंद्र कुमार ने कहा कि यहां शाखा स्थापना के पीछे उनका एक ही मकसद है कि क्षेत्र के बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा के लिए अन्यत्र न भटकना पड़े। उन्होंने कहा, “लम्बे रिसर्च के बाद मैने ड्रीमर्स को चुना, क्योंकि मुझे मूल्य आधारित शिक्षा और क्वालिटी एजुकेशन के संदर्भ में सबसे अच्छा फीडबैक ड्रीमर्स के बारे में मिला। मैने देखा है कि बच्चा घर वालों से दूर जाकर,भीड़ का हिस्सा बनकर अक्सर मकसद से भटक जाता है, लेकिन क्षेत्र में ही अपनों के साथ रहकर तैयारी करते हुए ऐसी संभावना नगण्य हो जाएगी”।
इस अवसर पर, ड्रीमर्स निदेशक हरिओम चौधरी ने कहा कि संपूर्ण देश में झुंझुनू राष्ट्रीय सुरक्षा और शिक्षा में अपनी पहचान रखता है। मैं सैनिकों की पावन भूमि पर शाखा खोलकर अभिभूत महसूस कर रहा हूं। हमारे मैनेजमेंट और शिक्षण टीम की हरसंभव कोशिश रहेगी कि संस्था में प्रवेश पाने वाला हर विद्यार्थी अपने मकसद में कामयाब होकर अपने अभिभावकों का सपना सच करे।
संस्थान की सह संस्थापक अंकिता तनेजा ने कहा कि संस्थान बेटियों की सुरक्षा को लेकर विशेष रूप से सतर्क रहती है। रिजल्ट के प्रति समर्पण भाव रखने वाली टीम अनुशासन और क्वालिटी एजुकेशन के लिए कटिबद्ध है।उन्होंने विश्वास दिलाया कि यहां प्रवेश पाकर विद्यार्थी सफल होने के साथ साथ एक अच्छा नागरिक भी बनेगा।
सीकर ड्रीमर्स के निदेशक अभिनव चौधरी ने विभिन्न कोर्सेज की जानकारी दी और बताया कि नीट, आईआईटी, एनडीए जैसी परीक्षाओं के लिए अब कहीं और जाने की जरूरत नहीं है। अब इन परीक्षाओं के लिए झुंझुनू से ही बड़े रिजल्ट बनेंगे।