देहरादून (देशयोगी आकाश)। ड्रीमर्स एड्यू हब में आयोजित आईआईटी ‘दावत’ ड्रीमर्स अवॉर्ड विनिंग एप्टीट्यूड टेस्ट में हजारों छात्रों ने देहरादून हो नहीं , बल्कि देश के अलग अलग स्थानों से पहुंच कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया। सहस्त्रधारा रोड स्थित संस्थान के भव्य परिसर में आयोजित इस विशाल एप्टीट्यूड टेस्ट में छात्र, छात्राओं का उत्साह देखने योग्य था। “दावत” का यह टेस्ट आईआईटी और जेईई परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया। जिसमें अनेक छात्रों ने शानदार सफलता हासिल करते हुए टॉप स्थान प्राप्त किए।
टेस्ट के बाद आयोजित सम्मान समारोह में टॉपर्स को विशेष कैश अवॉर्ड, सर्टिफिकेट और मेडल प्रदान किए गए। संस्था के निदेशक हरिओम चौधरी एवं प्रमुख शिक्षकों ने मंच से सभी विजेताओं का उत्साहवर्धन किया और भविष्य में और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया। टॉपर्स की सूची में प्रथम स्थान यामिनी बिष्ट (केवी, पिथौरागढ़), कैश प्राइज 31000/ रुपए, द्वितीय स्थान आकृति मल्ल (स्टॉलफर्ड पिथौरागढ़) कैश प्राइज, 21000/ रुपए और तृतीय स्थान केशव (ड्रीमर्स एड्यू हब, देहरादून, कैश प्राइज 11000/ रुपए प्राप्त किए। इसके अलावा, टॉप 20 छात्रों में रजत चौधरी (बीके सीनियर सेकेंडरी स्कूल), काव्य शर्मा (ड्रीमर्स), सिमरन नेगी (नवोदय), शुभ अग्रवाल (ड्रीमर्स), आलोक सिंह (ड्रीमर्स), मोहम्मद बिलाल ( डीएवी इंटर कालेज), सागर (ड्रीमर्स), तनुजा (नवोदय), आयुष वर्मा (ड्रीमर्स), रोहित (ड्रीमर्स), आलोक यादव (डीएवी इंटर कालेज), अभिषेक कुमार (ड्रीमर्स), देवांग वत्स (ब्रेन डिस्कवरी स्कूल), अर्णव रावत (समर वैली स्कूल), पारस (डीएवी इंटर कॉलेज), आर्यन कुमार सिंह (ड्रीमर्स), शिवम् पाण्डेय (नवोदय), दीपक सती एसवीएमआईसी, श्रीनगर गढ़वाल को भी 1100 -1100 रुपए और मेडल तथा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
ड्रीमर्स के संस्थापक श्री चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि “ड्रीमर्स एड्यू हब हमेशा से छात्रों को उच्चतम स्तर पर पहुँचाने का कार्य करता आया है। हमारा लक्ष्य केवल पढ़ाना नहीं, बल्कि छात्रों के आत्मविश्वास को भी निखारना है।” वहीं संस्था की सह संस्थापिका अंकिता तनेजा ने कहा कि आप लोग अच्छी पढ़ाई करें। अपने गुरुजन और माता पिता के सपनो को सच करे। उन्होंने कहा कि ड्रीमर्स ये दावत टेस्ट आगे भी जारी रखेगा। उन्होंने कहा कि आने वाली 11 मई को एनडीए के आधार पर टेस्ट होगा। जबकि 18 मई को आरआईएमसी, सैनिक स्कूल तथा आरएमएस वाले विद्यार्थियों के लिए ये टेस्ट आयोजित किया होगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए आवेदन करने करने वाले उक्त नंबरों 8887507025 और 91 70600 97165 पर संपर्क कर सकते हैं।