देहरादून (देशयोगी राजेश सिंहल)। ज्येष्ठ मास में प्रति वर्ष होने वाले बड़े मंगलवार को हनुमानजी की पूजा अर्चना का विशेष माहात्म्य पुराणों में वर्णित है। इस वर्ष का पहला बड़ा मंगल १३ मई को था। इस उपलक्ष्य में श्री सीता राम शिवालय मूल चन्द एनक्लेव, निकट आई एस बी टी, देहरादून में आयोजित सामूहिक हनुमान चालीसा में आरती में बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रतिभाग किया।
जय श्री राम