देहरादून (देशयोगी अंतरिक्ष)। सम्पूर्ण भारत वर्ष में चंद्रग्रहण के कारण रविवार को श्री बदरीनाथ तथा श्री केदारनाथ मंदिर सहित सभी छोटे, बड़े अधीनस्थ मंदिर चंद्रग्रहण शुरू होने के सूतक काल 9 घंटे पहले अर्थात दोपहर 12 बजकर 58 मिनट पर ग्रहणकाल तक के लिए बंद हो गये। इतना ही नहीं, गंगा तटों पर होने वाली संध्याकालीन गंगा आरती भी आज मध्याह्न ही कर ली गईं। अब सभी मंदिर 8 सितंबर, सोमवार को प्रात: शुद्धिकरण के पश्चात यथा समय दर्शन के लिए खुलेंगे।
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि ग्रहण अर्ध रात्रि को समाप्त हो रहा है। इसलिए मंदिरों के कपाट पूर्व की भांति ही ब्रह्म मुहूर्त अर्थात प्रात: 4 बजे से साढे चार बजे तक खुलेंगे।
इसके अलावा, देहरादून स्थित टपकेश्वर महादेव मंदिर, डॉट काली मंदिर, लक्ष्मण सिद्ध मंदिर, हरिद्वार स्थित मनसा देवी, चंडी देवी, दक्षेश्वर मंदिर, ऋषिकेश में भारत माता मंदिर, बाबा नीम करौली, वीरभद्र महादेव मंदिर, पौड़ी में नीलकंठ, उत्तरकाशी में गंगोत्री, यमुनोत्री मंदिरों सहित सभी जनपदों में स्थित सभी छोटे, बड़े मंदिर सूतक काल शुरू होते ही बंद कर दिए गए हैं।