अमृत महोत्सव : हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाया जाये : द्विवेदी

राज्य

बरेली (देशयोगी नरसिंह)।
उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद के डीएम शिवाकान्त द्विवेदी ने गुरुवार को निर्देश दिये कि आजादी के अमृत महोत्सव में, हर घर तिरंगा कार्यक्रम 11 से 17 अगस्त तक मनाया जाए। इसके लिए हर संभव प्रयास कर सफलता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने इस संदर्भ में आयोजित बैठक में कहा कि जनपद के समस्त सरकारी, सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों, शैक्षणिक संस्थानों, व्यावसायिक एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, गैर सरकारी संगठनों, रेस्टोरन्ट, शापिंग काम्पलेक्स, टोल प्लाजा, पुलिस चौकी/थाना इत्यादि को अनिवार्य रुप से ध्वजारोहण किये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिये।
श्री द्विवेदी ने बैठक में बताया कि झण्डे को यदि सरकारी परिसर में फहराया जाता है तो सूर्योदय के उपरान्त ध्वजारोहण किया जाना चाहिये तथा सूर्यास्त के समय ससम्मान इसे उतारना चाहिए। उन्होंने कहा कि 11 से 17 अगस्त तक निजी आवासों एवं प्रतिष्ठानों पर लगाये जाने वाले झण्डों को उक्त समयावधि के उपरान्त, आदर भाव के साथ उतार कर सुरक्षित रखा जाये। उन्होनें कहा कि झण्डा उतारने के बाद किसी भी नागरिक द्वारा इसे फेंका नहीं जाये। उन्होंने कहा कि झण्डे को सम्मान के साथ फोल्ड करके ही रखा जाये । उन्होंने कहा कि केवल विशेष परिस्थितियों में ही झण्डा रात्रि में फहराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हर घर झण्डा विधिवत तरीके से लगाया जाना चाहिए। 
डीएम श्री द्विवेदी ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करते हुए स्वतन्त्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान भाव उजागर करना है। उन्होंने जिला पंचायती राज अधिकारी को निर्देश दिए कि इसके लिए जिला, तहसील, ब्लाक और ग्राम पंचायत स्तर पर एक कमेटी का शीघ्र गठन किया जाये। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि तिरंगा ध्वज मानक अनुसार ही बनवाये जायें। उसमें किसी प्रकार की त्रुटि न होने पाए। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों को ब्लाक स्तर पर  झण्डा बनाने हेतु मशीनों को चिन्हित करने के निर्देश दिये। 
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, समस्त उप जिलाधिकारी, अपर नगर आयुक्त सुशील कुमार, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी रिजवान अहमद, जिला विकास अधिकारी चन्द्र प्रकाश, जिला पंचायती राज अधिकारी धर्मेंन्द्र कुमार, समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *