बाबा केदार-बदरी मन्दिरों के प्रतिरूपों सहित अन्य उत्पादों को बनाये जाने का प्रशिक्षण ले रही पुलिसकर्मियों की पत्नियां 

राज्य

रुद्रप्रयाग (देशयोगी वीरेन्द्र सिंह बर्तवाल)।
उत्तराखण्ड पुलिस वाइव्स एसोसिएशन (उपवा) की चेयरपर्सन डॉ0 अलकनन्दा अशोक, रुद्रप्रयाग की जिला अध्यक्ष निकिता अग्रवाल की प्रेरणा एवं उपवा की नोडल अधिकारी और सीओ, ट्रेफिक हर्षवर्द्धनी सुमन के व्यक्तिगत प्रयासों से सदस्य महिलाओं द्वारा एक विशिष्ट कार्य निष्पादन किया जा रहा है। यह सभी जिला उद्योग केन्द्र के सहयोग से काष्ठ और मजबूत उन्नत किस्म के गत्ते से बाबा केदारनाथ धाम एवं बद्रीनाथ धाम के मन्दिरों के प्रतिरूप (मॉडल) बनाने का प्रशिक्षण ले रही हैं।
सूत्रों के अनुसार, प्रशिक्षण के प्रारम्भिक चरण में उत्पाद की आवश्यकतानुसार काट-छांट एवं पेस्टिंग इत्यादि सिखाया जा रहा है। अभी प्रारम्भिक तौर पर 03 दिवसीय प्रशिक्षण, जिला उद्योग केन्द्र परिसर में ही प्रदान किया जा रहा है। तत्पश्चात प्रशिक्षुओं द्वारा इन उत्पादों को महिला कल्याण केन्द्र में स्वयं तैयार किया जायेगा। शुरूआती चरणों में तैयार किये जाने वाले उत्पादों के सम्बन्ध में जिला उद्योग केन्द्र रुद्रप्रयाग से आवश्यक सहायता ली जाती रहेंगी।
बताया जाता है कि महिलाओं द्वारा इस कार्य में पारंगत होने के उपरान्त इनके द्वारा न केवल बद्रीनाथ केदारनाथ मन्दिर के प्रतिरूप (मॉडल) अपितु अलग-अलग आकृति के मोमेन्टो, प्रशस्ति पत्र इत्यादि भी बनाये जायेंगे। निकट भविष्य में इन उत्पादों को विक्रय हेतु स्थानीय बाजार में भी उपलब्ध कराया जायेगा। विश्वास है कि रुद्रप्रयाग पुलिस परिवार की महिलायें भी स्वावलंबन एवं स्वरोजगार की दिशा में अग्रसर होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *