रुद्रप्रयाग (देशयोगी बिरेन्द्र सिंह बर्तवाल)।
उत्तराखण्ड के रुद्रप्रयाग जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तल्ला नागपुर एवं रुद्रप्रयाग नगर मण्डल कार्यसमिति की बैठक में विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है जिसका हर स्तर का कार्यकर्ता गर्व से अपनी पार्टी में संचालित जन कल्याणकारी क्रियाकलापों को धरातल पर क्रियान्वित करने में अपना योगदान देता है। उन्होंने पार्टी के इतिहास और विकास में समर्पित कार्यकर्ताओ का जिक्र करते हुए विभिन्न राज्य और केंद्र द्वारा संचालित योजनाओं को रखते हुए कार्यकर्ताओ को मजबूती से पार्टी कार्यक्रमो को सम्पादित करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर विधिवत भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प माला अर्पण के साथ कार्यसमिति का सुभारम्भ किया गया ।
बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष एवं चमोली प्रभारी विजय कप्रवान, पूर्व महामंत्री अजय सेमवाल, मण्डल अध्यक्ष नगर सुरेंद्र रावत, मण्डल अध्यक्ष तल्लानागपुर सुभाष पुरोहित ,मण्डल प्रभारी ओम प्रकाश बहुगुणा, सम्पूर्णानन्द सेमवाल, जिला मंत्री घनश्याम पुरोहित, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विकास डिमरी, महामंत्री युवा मोर्चा गौरव चौधरी, ब्यापार संघ अध्यक्ष चन्द्र मोहन सेमवाल, महामंत्री नगर रमलवान, भूपेंद्र बिष्ट, रमेश सजवाण समेत महिला मोर्चा, सैनिक प्रकोष्ठ के सदस्य उपस्थित थे।
इस मौके पर विधायक भरत चौधरी द्वारा महिला मोर्चा की सक्रिय कार्यकर्ताओ एवं भूत पूर्व सैनिकों को शॉल ओढ़कर सम्मानित किया गया।