नैनीताल (देशयोगी सुमिताभ)।
उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले में शनिवार को आपदा प्रबंधन केन्द्र की सूचना पर गेठिया नामक स्थान पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने खाई से दो सगे भाइयों की लाश बरामद की।
एसडीआरएफ प्रवक्ता ललिता दास नेगी ने बताया कि सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट नैनीताल से रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटना स्थल पर पहुंचने के उपरांत गहरी खाई में उतरकर सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। सर्चिंग के दौरान घटनास्थल पर 02 शव व एक बाइक दिखाई दी गई। जिससे पता चला कि पूर्व में कोई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुई है। उन्होंने बताया कि उक्त घटना 26 जून की थी, जब रूद्रपुर के ट्रांजिट कैंप स्थित राजा कालोनी से दो भाई हल्द्वानी खालसा इंटर कालेज में फार्मेसी की परीक्षा देने आए थे। रास्ते में बाइक के अनियंत्रित होने से बाइक खाई में गिर गई जिससे दोनों भाइयों की मृत्यु हो गई थी। एसडीआरएफ टीम द्वारा दोनो युवकों के शवों को बरामद कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। मृतकों की पहचान राजकुमार पुत्र श्री उन्नति देव प्रसाद उम्र 23 वर्ष और रामलखन पुत्र उन्नति देव प्रसाद उम्र 19 वर्ष, निवासी ट्रांजिट कैंप रूद्रपुर के रूप में हुई है।