पौड़ी गढ़वाल (देशयोगी सुमिताभ)।
उत्तराखण्ड के पौड़ी गढ़वाल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवन्त सिंह चौहान द्वारा समस्त जनपद के समस्त पुलिस कार्मिकों को मानवता वादी भरे कार्यो को करने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिसके क्रम में जहां एक व्यक्ति को उसका खोया हुआ मोबाइल फोन वापस दिलाया गया वहीं, एक अन्य को उसका पर्स।
मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 30 जून को सुनील सिंह पुत्र गंगा सिंह, निवासी भोला छानी, चौबट्टाखाल, जनपद पौड़ी गढ़वाल ने थाना सतपुली पर सूचना दी कि सतपुली सुलभ शौचालय के पास उनका पर्स कही गिर गया है, जिसमें ₹ 18,000// एवं उनके जरूरी कागजात थे। जिस पर थानाध्यक्ष सतपुली लाखन सिंह के नेतृत्व में एचसीपी 31 सीपी कैलाश कड़ाकोटी द्वारा उक्त पर्स के सम्बन्ध में सतपुली बाजार, सुलभ शौचालय के आसपास एवं सड़क पर आते जाते लोगो से पूछताछ की गयी।
काफी खोजबीन के पश्चात आज उक्त पर्स सुलभ शौचालय के किनारे पड़ा मिला। जिस पर पर्स स्वामी को थाने बुलाकर उक्त पर्स जिसमें (18,000/- रुपए उपरोक्त आधार कार्ड व एटीएम कार्ड आदि) पर्स स्वामी के सुपुर्द किया गया। जिस पर श्री सिंह द्वारा ईमानदारी की प्रशंसा करते हुए उत्तराखण्ड पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया गया।
इसी तरह, एसएसपी ऑफिस के मीडिया सेल में नियुक्त आरक्षी भानु प्रकाश द्वारा आज सड़क पर मिले मोबाइल फोन को उसके मालिक को वापस देकर ईमानदारी का परिचय दिया गया।
भानुप्रकाश को आज थाना लक्ष्मणझूला से ड्यूटी पर वापस आते समय खाण्डूसैण से आगे रोड़ के पास एक मोबाइल OPPO (कीमत लगभग 21,000./- रूपये) पड़ा मिला।
पुलिस कर्मी द्वारा उक्त मोबाईल के सम्बन्ध में जानकारी की गई तो उक्त मोबाईल नेत्रपाल सिंह,निवासी-मधुर बिहार देहरादून द्वारा मोबाइल की पहचान कर उक्त मोबाइल को अपना होना बताया, जो दिनांक 03 जुलाई को देहरादून से अपने गांव पाबौ जा रहे थे। जिसके उपरान्त आरक्षी भानुप्रकाश द्वारा ईमानदारी का परिचय देते हुये विकास भवन, पौड़ी के पास बुलाकर उक्त मोबाइल को नेत्रपाल सिंह के सुपुर्द किया गया। जिस पर नेत्रपाल सिंह द्वारा पुलिसकर्मी की ईमानदारी की प्रशंसा की गई।