देहरादून (देशयोगी हरिओम)। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार को उत्तराखंड के देहरादून के रायपुर विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गोरखा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अभिषेक शाही के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।
इस तिरंगा यात्रा का शुभारंभ गोरखाली सुधार सभा के अध्यक्ष पदम थापा ने युवाओं को तिरंगा ध्वज देकर किया। जबकि समापन क्षेत्रीय विधायक उमेश शर्मा उर्फ काऊ ने किया। रायपुर मुख्य चौराहा से शुरू होकर यह यात्रा रांझावाला, किद्दूवाला, नेहरू ग्राम होते हुए कारगिल शहीद जयदीप भंडारी विद्यालय में स्वतंत्रता सेनानी खड़क बहादुर बिष्ट के स्मारक पहुंची। जहां स्वर्गीय बिष्ट की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद एसजीआरआर इंटर कालेज, नेहरू ग्राम पहुंच कर समाप्त हुई।
इस अवसर पर, एसजीआरआर की प्रधानाचार्या प्रतिभा पाठक, उदित मौर्य, पारस थापा, महेश सोनी, भूपेंद्र थापा, अर्जून नेगी, अंकित, शेखर थापा, रोहित परगाई, प्रमोद नौटियाल, राकेश रावत, आशीष पांडेय, मनोज रतूड़ी, रमेश नेगी, त्रिलोक चौहान आदि क्षेत्रवासियों ने सहभाग किया।