देहरादून (देशयोगी पंकज)।
उत्तराखण्ड में देहरादून स्थित श्री अभयमठ शक्तिपीठ श्रावण मास में हरेला त्यौहार के साथ प्रत्येक सोमवार को महादेव के वविशेष श्रंगार के साथ पौधारोपण करेगा।
रविवार को लक्ष्मण चौक में मठ की ओर से एक संवाददाता सममेलन में यह जानकारी महिला मंडल अध्यक्ष रीना मेंहदीरत्ता ने दी। उन्होंने बताया कि आगामी 16 जुलाई को हरेला पूजन पर पौधारोपण के पश्चात, श्रावण माह के सोमवारों पर शंकरेश्वर महादेव का विशेष श्रृंगार किया जाएगा। 26 जुलाई को श्रावण मास की शिवरात्रि पर भी विशेष श्रृंगार, चार पहर पूजन और रात्रि 12 बजे महादेव जी की भस्मी आरती आयोजित की जाएगी।
श्रीमती मेंहदीरत्ता ने बताया कि 31 जुलाई को हरियाली तीज पर मेहंदी, नृत्य एवं श्रावण की महारानी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। जबकि शंकरेश्वर महादेव को प्रतिदिन अभिषेक के पश्चात 1100 बेलपत्र अर्पित करने का निश्चय किया गया है।
संवाददाता सम्मेलन के साथ ही, महिला मण्डल की नई समिति को मुख्य संरक्षक विनय गोयल ने दायित्व ग्रहण कराया। नई समिति में श्रीमती मेंहदीरत्ता के अलावा, महामंत्री प्रशांत शर्मा तथा कोषाध्यक्ष कमलेश गोयल होंगे।
इस अवसर पर, नई समिति को को कार्यभार ग्रहण कराते हुए संरक्षक विनय गोयल ने कहा कि हम किसी भी सामाजिक धार्मिक संस्था का प्रतिद्वंदी न बनकर सबके सहयोगी बनें तथा धर्मस्थलों को सामाजिक ,आध्यात्मिक एवं राष्ट्रीय चेतना का केंद्र बनाने में सहयोग करें।
इस अवसर पर दिगम्बर राजेश पुरी महाराज, राकेश मित्तल, अनिल एवं महिला मडंल की अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य भी उपस्थित रहे।