रुद्रप्रयाग (देशयोगी वीरेंद्र सिंह बर्तवाल)।
उत्तराखण्ड के रुद्रप्रयाग जिले में भारी वर्षा से क्षतिग्रस्त हुये मयाली-घनसाली मोटर मार्ग ब्रिज के स्थान पर अस्थाई पुल बनाये जाने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सोमवार को लोनिवि अधिकारियों को आदेश दिये। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण भी किया।
श्री दीक्षित ने अधिशासी अभियन्ता को निर्देश दिए कि यातायात व्यवस्था सुचारू करने के लिए क्षतिग्रस्त पुल के बगल में ही अस्थायी पुल का निर्माण कार्य करवाया जाए जिससे सड़क मार्ग सुचारू हो सके। तथा क्षेत्रवासियों को आवाजाही में कोई दिक्कत न हो। उन्होने क्षतिग्रस्त सड़क को दुरुस्त करने के लिए अल्ट्रानेट अस्थायी व्यवस्था हेतु दूसरे स्थान से रोड़ बनाए जाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के भी निर्देश दिए।
जिला अधिकारी ने सभी अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए है कि भारी वर्षा के कारण जो भी सडक मार्ग अवरुद्ध हो रहे हैं उन पर त्वरित गति के कार्य करने के निर्देश दिए तथा यातायात को शीघ्रता से शीघ्र सुचारू किया जाए। ताकि क्षेत्रवासियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसमें सभी अधिकारी आपसी समन्वय एवं तत्परता कार्य करना सुनिश्चित करें।
इसके पश्चात् जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी ने कोटी गांव में निर्माणाधीन अमृत सरोवर का भी स्थलीय निरीक्षण कर 15 अगस्त तक निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, उप जिलाधिकारी जखोली परमानंद राम, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, अधिशासी अभियंता लोनिवि जेएस रावत, सहायक अभियंता अजय थपलियाल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।