सीएम धामी : मंगलवार के कार्यक्रम

राज्य

देहरादून (देशयोगी अनुज)।

उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अगले दिन प्रस्तावित कार्यक्रमों को देशबोध आम जनता के हितों के दृष्टिगत, यहाँ प्रकाशित करना शुरू कर रहा है। ताकि आम जनता उत्तराखण्ड के मुख्य सेवक से यथासमय मिलकर, राज्य के विकास की अवधारणा को लोकहितकारी रूप देने की दिशा में योगदान दे सके।

मंगलवार #11:00 बजे प्रातः

पतंजलि योगपीठ के प्रतिनिधियों एवं सम्बन्धित विभागों के प्रमुख सचिव / सचिवगण आदि के साथ गोष्ठी / प्रस्तुतीकरण
( वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली सभागार, पंचम तल विश्वकर्मा भवन)

#1:15 अपराह्न प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय भवन का लोकार्पण / एस०सी०ई०आर०टी० भवन का शिलान्यास एवं ‘बाल वाटिका कक्षा’ का शुभारम्भ कार्यक्रम में प्रतिभाग (निदेशालय, माध्यमिक शिक्षा भवन, ननूरखेड़ा, देहरादून)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *