महाराष्ट्र: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके गुट के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को फैसला सुनाएगा। उद्धव ठाकरे की तरफ से दायर याचिका में शिवसेना के 16 बागी विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग की गई है। सुप्रीम कोर्ट ने बागी गुट को राहत देते हुए डिप्टी स्पीकर के नोटिस पर 11 जुलाई तक रोक लगा दी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उद्धव ठाकरे गुट अब तक सुप्रीम कोर्ट में तीन याचिकाएं दायर कर चूका है।