देवघर (झारखण्ड) (एजेंसी)।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड के देवघर में हैं। बाबा महादेव की नगरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से कई बड़े तोहफे दिए गए हैं। उन्होंने यहाँ 16,800 करोड़ लागत की कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने देवघर हवाई अड्डे और एम्स का भी उद्घाटन किया।
इस अवसर पर श्री मोदी ने कहा कि बाबा धाम आकर हर किसी का मन प्रसन्न हो जाता है। आज हम सभी को देवघर से झारखंड के विकास को गति देने का सौभाग्य मिला है। बाबा बैद्यनाथ के आशीर्वाद से आज 16,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। उन्होंने कहा कि इससे झारखंड के आधुनिक कनेक्टिविटी, ऊर्जा, स्वास्थ्य, आस्था और पर्यटन को बहुत अधिक बल मिलने वाला है।