देहरादून (देशयोगी अनुज)।
बरेली (देशयोगी अमरपाल सिंह रोम्पी)।
आज से शुरू हो रही ऐतिहासिक कांवड यात्रा के दौरान, अतिरिक्त भीड-भाड के निकासी हेतु उत्तर रेलवे ने कांवडियों को सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की है। इसमें दो रेलगाडियों को हरिद्वार तक आने-जाने का यात्रा विस्तार देने, लक्सर- मुरादाबाद के बीच मेला स्पेशल रेलगाडी चलाने, 16 रेलगाडियों को रायवाला मोतीचूर स्टेशनों पर ठहराव प्रदान करने तथा 12 रेलगाडियों में अतिरिक्त डिब्बे लगाकर उनकी यात्रा वहन क्षमता में वृद्धि करने का निर्णय लिया है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रेलगाड़ी संख्या 04465/04466 दिल्ली जं०-शामली- दिल्ली जं० डीईएमयू को हरिद्वार तक यात्रा विस्तार दिया गया है।
दिनांक 13.07.2022 से 26.07.2022 तक यात्रा प्रारम्भ करने वाली रेलगाड़ी संख्या 04465 दिल्ली जं०-शामली डीईएमयू हरिद्वार तक चलेगी। यह रेलगाड़ी शामली से रात्रि 11.02 बजे प्रस्थान कर अगले दिन तड़के 01.55 बजे हरिद्वार पहुँचेगी। वापसी दिशा में दिनाँक 14.07.2022 से 27.07.2022 तक यात्रा प्रारम्भ करने वाली 04466 शामली- दिल्ली जं० स्पेशल अपनी यात्रा हरिद्वार से प्रारम्भ करेगी। यह रेलगाड़ी हरिद्वार से तड़के 02.40 बजे प्रस्थान कर उसी दिन सुबह 06.00 बजे शामली पहुँचेगी। यह रेलगाड़ी शामली से सुबह 06.40 बजे दिल्ली जं0 के लिए प्रस्थान करेगी। विस्तार दिए गए मार्ग पर 04465/04466 थाना भवन, रामपुर मनिहारन, टपरी, रूड़की तथा ज्वालापुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
* रेलगाड़ी संख्या 04403/04404 दिल्ली जं0-सहारनपुर-दिल्ली जं० एमईएमयू को हरिद्वार तक / से यात्रा विस्तार दिनांक 14.07.2022 से 26.07.2022 तक यात्रा प्रारम्भ करने वाली रेलगाड़ी
संख्या 04403 दिल्ली जं0-सहारनपुर डीईएमयू हरिद्वार तक चलेगी। यह रेलगाड़ी सहारनपुर से रात्रि 09.30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 11.40 बजे हरिद्वार पहुँचेगी। वापसी दिशा में दिनाँक 15.07.2022 से 27.07.2022 तक यात्रा प्रारम्भ करने वाली 04404 सहारनपुर-दिल्ली जं० स्पेशल अपनी यात्रा हरिद्वार से प्रारम्भ करेगी। यह रेलगाड़ी हरिद्वार से तड़के 02.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन तड़के 03.40 बजे सहारनपुर पहुँचेगी। सहारनपुर से यह रेलगाड़ी सुबह 04.25 बजे दिल्ली जं० के लिए प्रस्थान करेगी। विस्तार दिए गए मार्ग पर 04403/04404 रूड़की तथा ज्वालापुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। *लक्सर- मुरादाबाद के बीच मेला स्पेशल रेलगाड़ी का संचालन
दिनांक 14.07.2022 से 26.07.2022 तक प्रतिदिन लक्सर-मुरादाबाद मेला स्पेशल रेलगाड़ी चलेगी। यह रेलगाड़ी मुरादाबाद से सुबह 04.15 बजे प्रस्थान कर उसी दिन सुबह 07.15 बजे लक्सर पहुँचेगी। वापसी दिशा में दिनाँक 15.07.2022 से 27.07.2022 तक प्रतिदिन लक्सर-मुरादाबाद मेला स्पेशल रेलगाड़ी चलेगी । यह रेलगाड़ी मुरादाबाद से दोपहर 12.00 बजे प्रस्थान करके उसी दिन दोपहर 03.15 बजे मुरादाबाद पहुँचेगी। मार्ग यह मेला स्पेशल रेलगाड़ी बालावाली, मुज्जमपुर नारायण, नज़ीबाबाद, नगीना, धामपुर, सियोहारा और कांठ स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
रेलगाड़ियों में अतिरिक्त डिब्बे लगाकर यात्री वहन क्षमता में वृद्धि रेलगाड़ी संख्या 04360/04359 हरिद्वार-चंदौसी-हरिद्वार स्पेशल में सामान्य श्रेणी के तीन अतिरिक्त डिब्बे लगाए जायेंगे।
रेलगाड़ी संख्या 04374/04373 देहरादून-सहारनपुर-देहरादून स्पेशल में सामान्य श्रेणी के दो अतिरिक्त डिब्बे लगाए जायेंगे ।
रेलगाड़ी संख्या 04376/04375 बरेली-अलीगढ-बरेली स्पेशल में सामान्य श्रेणी के दो अतिरिक्त डिब्बे लगाए जायेंगे।
रेलगाड़ी संख्या 04378/04377 बरेली-अलीगढ-बरेली स्पेशल में सामान्य श्रेणी के दो अतिरिक्त डिब्बे लगाए जायेंगे ।रेलगाड़ी संख्या 04334/04333 नज़ीबाबाद – गजरौला-नज़ीबाबाद स्पेशल में सामान्य श्रेणी के दो अतिरिक्त डिब्बे लगाए जायेंगे ।रेलगाड़ी संख्या 04394/04393 गजरौला-अलीगढ- गजरौला स्पेशल में सामान्य श्रेणी के दो अतिरिक्त डिब्बे लगाए जायेंगे।
योगनगरी ऋषिकेश, हरिद्वार तथा बरेली स्टेशन पर अतिरिक्त रेलगाडियों की व्यवस्था कर इन्हें तैयार रखा गया है ताकि आवश्यकता पडने पर इन्हें चलाया जा सके।