रुद्रप्रयाग (देशयोगी वीरेंद्र सिंह बर्तवाल)।
जिलाधिकारी (डीएम) मयूर दीक्षित गुरुवार को एक नई पहल करते हुए जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बस में बैठकर ऊखीमठ के मन्सूना गांव में आयोजित जनता दरवार/बहुउद्देशीय शिविर पहुंचे। पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इससे जहां एक ओर अनावश्यक होने वाले खर्चे को कम किया जा सकेगा, वहीं विभागीय अधिकारियों का आपसी समन्वय भी बेहतर होगा।
उन्होंने कहा कि सफर के दौरान जनता से जुड़ी समस्याओं पर भी विभागीय अधिकारियों द्वारा आपसी चर्चा होने का भी लाभ मिलेगा।