देहरादून (संवाददाता)।
उत्तराखण्ड के देहरादून में बुधवार सुबह शहर के बीच, रेलवे ट्रेक के पास एक खंडहर में अज्ञात महिला का शब बरामद होने से सनसनी फैल गई। शव आधा जला हुआ है।
पुलिसप्रवक्ता के अनुसार, सिटी कोतवाली अंतर्गत, चौकी लक्की बाग पर, एक महिला का आधा जला हुआ शव रीठा मंडी के पास रेलवे ट्रैक के पास खंडहर में पड़ा होने की सूचना आई। इसपर सम्बन्धित पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। जहां एक महिला का शव आधा जला हुआ खंडहर में मिला। जिसके दाहिने हाथ पर विमला लिखा हुआ है तथा बाएं हाथ पर दो बच्चों के टैटू बने हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि फील्ड यूनिट की टीम को बुलाकर घटनास्थल की फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी करते हुए घटनास्थल व आसपास के क्षेत्र से साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की गई है। शव का पंचायतनामा भर शव को अग्रिम कार्यवाही हेतु मोर्चरी में रखवाया गया है। शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।