देहरादून (देशयोगी सुमिताभ)।
केंद्रीय जल आयोग, भारत सरकार के सहयोग से संचालित एवं विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित बांध पुनर्वास एवं पुनरोद्धार परियोजना द्वितीय चरण (DRIP-2) का प्रथम विश्व बैंक सपोर्ट मिशन का तीन दिवसीय कार्यक्रम यूजेवीएन लिमिटेड द्वारा देहरादून में शुरू हो गया।
यूजेवीएन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संदीप सिंघल ने डीप प्रज्ज्वलित कर इसका शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि ड्रिप के अंतर्गत पुराने हो चुके बांधों एवं बैराजों को मरम्मत एवं पुनरोद्धार द्वारा सुरक्षित करते हुए बांधों एवं बैराजों का जीवनकाल बढ़ाने का कार्य किया जाता है।
कार्यक्रम में उत्तराखंड सहित नौ राज्यों उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, गुजरात, उत्तर प्रदेश, मणिपुर, कर्नाटक एवं राजस्थान की कार्यदायी संस्थाओं द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। डॉक्टर सीo राजगोपाल सिंह के नेतृत्व में विश्व बैंक की विशेषज्ञ टीम तथा केंद्रीय जल आयोग भारत सरकार के अधिकारियों द्वारा भी कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जा रहा है।
मिशन में बांधों के पुनर्वास एवं सुरक्षा हेतु नवीनतम तकनीक पर आधारित उपायों पर चर्चा की गई। चर्चा के दौरान यूजेवीएन लिमिटेड के निदेशक परिचालन पुरुषोत्तम सिंह, निदेशक परियोजना सुरेश चंद्र बलूनी, अधिशासी निदेशक एवं नोडल अधिकारी ड्रिप-2 पंकज कुलश्रेष्ठ के साथ ही यूजेवीएन लिमिटेड के अधिकारी एवं अभियंता आदि उपस्थित रहे।