अब जानकीपुरम में भी खुला माधोबाग क्लीनिक

राज्य


लखनऊ (देशयोगी भानु श्रीवास्तव)। 
आज जानकीपुरम विस्तार में माधोबाग क्लीनिक (आयुर्वेदिक चिकित्सा एवं पंच कर्मा केंद्र) का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य सुनीता बंसल ने फीता काटकर किया। 

इस अवसर पर, सेंटर इंचार्ज डॉक्टर रितेश कुमार ने जानकारी दी कि यहां समस्त रोगों का इलाज आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा बिना किसी चीरफाड़ के किया जाता है। उन्होंने बताया कि विशेष रूप से लाइफ स्टाइल डिजीज  डायबिटीज, हृदय रोग (रक्तचाप), मोटापा, मानसिक तनाव का इस पद्धति द्वारा सफल इलाज किया जाता है।

उन्होंने बताया कि लखनऊ में इस समय 11 सेंटर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि 2006 से कार्यरत माधोबाग क्लिनिक के उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा, मध्य प्रदेश, गुजरात मे 230 से ज्यादा क्लिनिक और 2 हॉस्पिटल में मरीजों का न्यूनतम रेट पर इलाज किया जाता है। शुभारंभ कार्यक्रम में फ्रेंचाइजी ओनर डॉक्टर अमर सिंह, गोमती नगर इंचार्ज डॉक्टर राहुल मिश्रा, पंचकर्मा थेरेपिस्ट संगीता, मनीष कुमार, महक व अंजली सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *