देहरादून (देशयोगी आकाश)।
शुक्रवार को केंद्रीय विद्यालय शिक्षा परिषद (सीबीएसई) के बारहवीं परीक्षा के परिणामों में रिकार्ड बनाने वाले तमाम छात्र-छात्रायें देश सेवा के लिये सेना में अधिकारी बनने की तैयारी में जुट गए हैं। यह सभी देहरादून के प्रतिष्ठित दून डिफेन्स ड्रीमर्स प्रा.लिमिटेड में एनडीए की तैयारी कर रहे हैं।
संस्थान के निदेशक हरिओम चौधरी ने शनिवार को बताया कि देश के विभिन्न प्रान्तों के इंटरमीडिएट और हाईस्कूल में अध्ययनरत बालक-बालिकाए सेना और अर्द्वसेना में चयन के लिए तैयारी करने देहरादून आते हैं। इसके लिये दून डिफेंस ड्रीमर्स में उन्हें विभिन्न पाठ्यक्रमों के साथ आवश्यक सभी प्रकार का मार्गदर्शन सेना और अर्द्वसेना के सेवानिवृत्त अधिकारी प्रदान करते हैं।
उन्होंने बताया कि थल सेना, वायु सेना और जल सेना के इन प्रशिक्षित अधिकारियों के कुशल प्रशिक्षण के साथ ही, कार्यरत सैन्य एवं पुलिस प्रशासनिक सेवा के अधिकारी भी समय-समय पर इन युवाओं को विशेष मार्गदर्शन देने के लिये आमंत्रित किये जाते हैं।
श्री हरिओम चौधरी ने बताया कि इस वर्ष यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 52 सीबीएसई के 12वीं और दसवीं परीक्षा में उत्तीर्ण सभी बालक-बालिकाओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये हैं।