ग्रेट : यूजेवीएनएल जल विद्युत गृहों में लक्ष्य से अधिक विद्युत उत्पादन

राष्ट्रीय

देहरादून (देशयोगी हरिओम)।


यूजेवीएन लिमिटेड के जल विद्युत गृहों द्वारा माह जुलाई में लक्ष्य से अधिक विद्युत उत्पादन किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए यूजेवीएन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक (एमडी) संदीप सिंघल ने बताया कि माह जुलाई, 2022 में यूजेवीएन लिमिटेड की कई परियोजनाओं द्वारा अपने मासिक लक्ष्य से अधिक  विद्युत उत्पादन किया गया है। 


परियोजनावार जानकारी देते हुए श्री सिंघल ने बताया कि यमुना घाटी में टौंस नदी पर स्थित 240 मेगावाट क्षमता की छिबरो परियोजना द्वारा अपने जुलाई माह के मासिक लक्ष्य 110 मिलियन यूनिट के सापेक्ष 118.471 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन किया गया।

इसी तरह निगम की 120 मेगावाट की खोदरी परियोजना के विद्युतगृह द्वारा अपने मासिक उत्पादन लक्ष्य 52 मिलियन यूनिट के सापेक्ष 55.282 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन किया गया। निगम की 30 मेगावाट क्षमता की कुल्हाल जल विद्युत परियोजना के विद्युतगृह द्वारा अपने जुलाई माह के 18 मिलियन यूनिट के मासिक लक्ष्य के सापेक्ष 19.001 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन किया गया।

इसी प्रकार, जनपद देहरादून में  यमुना नदी पर स्थित 120 मेगावाट की व्यासी परियोजना द्वारा अपने 48 मिलियन यूनिट के जुलाई माह के उत्पादन लक्ष्य के सापेक्ष 65.871 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन किया गया। 

श्री सिंघल ने अन्य परियोजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जनपद उत्तरकाशी में भागीरथी नदी पर स्थित 304 मेगावाट क्षमता की मनेरी भाली द्वितीय परियोजना के धरासु विद्युतगृह द्वारा अपने 190 मिलियन यूनिट के जुलाई माह के उत्पादन लक्ष्य के सापेक्ष 194.094 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन किया गया। 

श्री सिंघल ने बताया कि निगम के जनपद उधम सिंह नगर के शारदा नहर पर स्थित 41.4 मेगावाट क्षमता के खटीमा विद्युतगृह द्वारा जुलाई माह के अपने 26 मिलियन यूनिट के मासिक उत्पादन लक्ष्य के सापेक्ष 27.081 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन किया गया।

उन्होंने बताया कि जनपद हरिद्वार में अपर गंगा कैनाल पर स्थित 9.3 मेगावाट की मोहम्मदपुर जल विद्युत परियोजना के विद्युतगृह द्वारा अपने 5 मिलियन यूनिट के जुलाई माह के उत्पादन लक्ष्य के सापेक्ष 5.202 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन किया गया। इसी प्रकार एक शताब्दी से भी पुरानी जनपद देहरादून में स्थित 3.5 मेगावाट की गलोगी जल विद्युत परियोजना द्वारा अपने जुलाई माह के लक्ष्य 0.5 मिलियन यूनिट के मासिक लक्ष्य के सापेक्ष 0.527 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन किया गया। 

एमडी श्री सिंघल के अनुसार, जनपद चमोली में स्थित  3 मेगावाट की उरगम जल विद्युत परियोजना द्वारा अपने 0.598 मिलियन यूनिट के जुलाई माह के उत्पादन लक्ष्य के सापेक्ष 0.627 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन किया गया। साथ ही जनपद रुद्रप्रयाग में स्थित 4.5 मेगावाट की काली गंगा द्वितीय जल विद्युत परियोजना द्वारा अपने मासिक लक्ष्य 2.150 मिलियन यूनिट के सापेक्ष जुलाई माह में 2.157 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन किया गया।

श्री सिंघल ने विद्युत गृहों की इन उपलब्धियों पर हर्ष प्रकट करते हुए कहा कि विद्युत गृहों की मशीनों के बेहतर संचालन, रखरखाव एवं कार्मिकों की उत्कृष्ट कार्यप्रणाली से निगम की परियोजनाओं द्वारा लक्ष्य से अधिक विद्युत उत्पादन संभव हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *