101 मीटर लंबे ध्वज लेकर निकली तिरंगा यात्रा

राष्ट्रीय


देहरादून (देशयोगी पंकज)।
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झण्डा ऊँचा रहे हमारा और भारत माता की जय के गगनभेदी उदघोषों के मध्य शुक्रवार को 101 मीटर लंबे राष्ट्रीय ध्वज के साथ देहरादून में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई।


सहस्त्रधारा रोड स्थित दून डिफेंस ड्रीमर्स प्राइवेट लिमिटेड परिसर में स्थानीय विधायक उमेश शर्मा काऊ और संस्थान के निदेशक हरिओम चौधरी ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण कर तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया।

गगनभेदी राष्ट्रीय भक्ति के जोशीले नारों के मध्य इस तिरंगा यात्रा में एक हजार से अधिक विद्यार्थियों और क्षेत्रीय जनता ने इसमें प्रतिभाग किया।
एक किलोमीटर लंबी यह तिरंगा रायपुर स्थित सनराइज स्कूल पर समाप्त हुई। यात्रा का संचालन विधायक श्री काऊ के नेतृत्व में पुलिस उपाधीक्षक अनिल जोशी, दून डिफेंस ड्रीमर्स की सह संस्थापक अंकिता तनेजा, पार्षद संजीव मल्होत्रा, नीतू वाल्मीकि, सनराइज स्कूल की निदेशक पूजा पोखरियाल, दून वलर्ड स्कूल के निदेशक मनदीप डंग ने किया।

इस अवसर पर, भाजपा के तपोवन नगर मण्डल अध्यक्ष वीना बहुगुणा सहित विभिन्न गणमान्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *