डॉ एस एल चौहान को मिला “लोक गौरव सम्मान”

राज्य

देहरादून (देशयोगी पंकज)।

देहरादून के नगर निगम टाउन हाल में शुक्रवार को “अभ्युदय वात्सल्यम” के तत्वावधान में अखिल भारतीय नवाचार समागम का आयोजन किया गया, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के शैक्षिक नवाचार, प्राकृतिक, जैविक, क़ृषि, शिल्प उद्यमी, पर्यावरणीय पर्यटन, आद्यात्मिक विज्ञान, क़ृषि, शिक्षा, ज़ल संरक्षण, साहित्य, लोक कला, चिकत्सा, महिला सशक्तिकरण, समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय भूमिका निभा रहे व्यक्तियों ने प्रतिभाग किया। इसमें विभिन्न केटेगरी में इन्नोवेटिव एक्सीलेंस अवार्ड 2022 प्रदान किये गए।

कार्यक्रम का आरम्भ दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसमें देहरादून के महापौर श्री सुनील उनियाल गामा, गढ़ी कैंट की विधायक श्रीमती सविता कपूर, पदमश्री से सम्मानित डॉ बसंती बिष्ट, पदम श्री से सम्मानित डॉ माधुरी बर्थवाल,अंतराष्ट्रीय गीतकार, पुश्किन सम्मान , लोहिया साहित्य सम्मान से सम्मानित डॉ बुद्धिनाथ मिश्रा ने दीप प्रज्वलन कर इस अखिल भारतीय कार्यक्रम का शुभारंभ  किया। 


आर्थिक रूप से कमजोर व वंचित वर्ग में शिक्षा तथा चिकित्सा सेवा में अपना योगदान दे रहे डॉ एस एल चौहान को  पदमश्री सम्मान से सम्मानित डॉ माधुरी बर्थवाल की उपस्थिति में उत्तराखंड राज्य के राज्य सभा सांसद श्री नरेश बंसल के हाथों “लोक गौरव सम्मान”से सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर उपस्थित अनेक लोक कलाकारों तथा गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें बधाई तथा शुभ कामनाये दी है। इस सम्मान से छात्रों तथा युवाओं में हर्ष एवं ख़ुशी क़ी लहर है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *