शाबाश! आखिर ढूंढ निकाला अमेरिकी सिटीजन

राष्ट्रीय

देहरादून (देशयोगी हरिओम)।

।उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी जनपद के डोडी ताल मार्ग से शनिवार को गुम हुये अमेरिका के एक नागरिक को मंगलवार सुबह राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) ने आखिरकार कर दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद सकुशल खोज लिया। अब इस विदेशी नागरिक को जिला मुख्यालय लाया जा रहा है।

एसडीआरएफ प्रवक्ता ललिता दास नेगी ने बताया कि 20 अगस्त शनिवार को जिला आपदा प्रबंधन केंद्र (डीडीएमओ), उत्तरकाशी से इस विदेशी नागरिक के लापता होने की सूचना मिली थी। सूचना पर तत्काल पोस्ट उजेली से रेस्क्यू टीम आरक्षी शक्ति रमोला के नेतृत्व में घटनास्थल के लिए भेजी गई। उन्होंने बताया कि कई मील का सफर पैदल तयकर एसडीआरएफ टीम पहले मांझी व उसके उपरांत डोडी ताल तक पहुंची। टीम द्वारा लापता की तलाश के लिए गहन “सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन” चलाया गया। 

श्रीमती नेगी ने बताया कि चार दिनों तक लगातार चले इस आपरेशन में टीम द्वारा जंगल, झाड़ी, गदेरों में गहनता से सर्चिंग कर, एक बार फिर अपनी कार्य दक्षता सिद्ध करते हुए आज उक्त लापता विदेशी नागरिक को डोडीताल ट्रैक से ढूंढ निकाला। उन्होंने बताया कि वह रास्ता भटक जाने के कारण विपरीत दिशा में चले गए थे। रेस्क्यू टीम द्वारा उन्हें भैरव मंदिर से आगे उड़कोटि गाड़ की चोटी से सकुशल रेस्क्यू किया गया है। उन्हें रेस्क्यू कर उत्तरकाशी लाया जा रहा है। इस विदेशी यात्री का नाम राजीव राव पुत्र कुन्नापरेडी पाण्डूरंगा राव, उम्र 62 वर्ष बताई गई है। अभी सेटेलाइट फोन से ही सूचना मिलने के कारण अधिक विवरण उपलब्ध नहीं हो सका है।

उल्लेखनीय है कि 17 अगस्त को गणेशपुर से बासुकी नाग देवता की डोली डोडीताल के लिये गई। जिसमें  उक्त विदेशी यात्री भी थे। परन्तु जब वह अपने घर वापस नही पहुंचे तो उनके परिजनों द्वारा इसकी सूचना दी गई थी। रेस्क्यू टीम में आरक्षी शक्ति रमोला, आरक्षी श्रीकांत नौटियाल, आरक्षी राम नरेश और आरक्षी विनोद रावत शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *