बागेश्वर (देशयोगी पंकज जायसवाल)।
उत्तराखंड के होनहार बच्चों का टेलेंट धन के अभाव में बेकार न जाए, उन्हें अपने सपनों को पूरा करने का अवसर मिले, इसे लेकर गैर-लाभकारी संगठन ड्रीमर्स फाउंडेशन ने एक नई पहल की है। नेशनल टेलेंट सर्च एग्जाम की तर्ज पर ड्रीमर्स फाउंडेशन स्टेट लेवल पर आने वाले फरवरी महीने में उत्तराखंड टेलेंट सर्च एग्जाम ( यूटीएसई) का आयोजन कर रहा है। इससे लिए दूरदराज के इलाकों में जाकर बच्चों को इस एग्जाम के बारे में जानकारी दी जा रही है।
ओहो रेडियो द्वारा राज्य निर्माण से राष्ट्र निर्माण की थीम पर चलाई जा रही ओहो हिल यात्रा के साथ ड्रीमर्स फाउंडेशन उत्तराखंड के सभी जिलों के बच्चों को यूटीएसई से जोड़ने की मुहिम चला रहा है। इसका उद्देश्य उत्तराखंड के प्रतिभाशाली बच्चों को वित्तीय मदद करना और सही मार्गदर्शन उपलब्ध कराना है।
इसी कड़ी में ओहो रेडियो और ड्रीमर्स फाउंडेशन की टीम ने बागेश्वर के कई स्कूलों में बच्चों से संवाद किया। बागेश्वर में न्यू सैनिक स्कूल, कंट्री वाइड पब्लिक स्कूल, महर्षि विद्या मंदिर, गरूड़ में खोलिया विवेकानंद इंटर कॉलेज और सेंट एडम्स पब्लिक स्कूल में बच्चों से राज्य निर्माण से राष्ट्र निर्माण पर चर्चा की गई।
इस दौरान आईआईटी, मेडिकल, एनडीए में जाने की इच्छा रखने वाले छात्रों को ड्रीमर्स फाउंडेशन के प्रतिनिधि अभिनव चौधरी ने यूटीएसई एग्जाम के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा 12-15 फरवरी के बीच अलग-अलग स्थानों पर होगी।
उल्लेखनीय है कि अभी सीबीएसई द्वारा कराई जाने वाली एनटीएसई की परीक्षा में दसवीं कक्षा के छात्र शामिल होते हैं। जबकि ड्रीमर्स फाउंडेशन ने इस परीक्षा के लिए तीन ग्रुप बनाए हैं। इसमें पहला ग्रुप 5वीं से 8वीं, दूसरा ग्रुप 9वीं से 10वीं और तीसरा ग्रुप 11वीं से 12वीं के लिए है। फाउंडेशन इस परीक्षा में शीर्ष पर रहने वाले बच्चों को 12वीं के बाद मेडिकल, इंजीनियरिंग और एनडीए की परीक्षा की तैयारी के लिए 50 प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप देगा।
हिल यात्रा टिहरी, उत्तरकाशी, देहरादून, ऊधम सिंह नगर, खटीमा, चंपावत, पिथौरागढ़ होते हुए बागेश्वर पहुंची है। इसके बाद सोमेश्वर, चौखुटिया और अल्मोड़ा इस यात्रा का अगला पड़ाव है।
आरजे काव्य के अलावा ड्रीमर्स फाउंडेशन की तरफ से अभिनव चौधरी बच्चों को इस तरह की परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। अभी तक कई स्कूलों ने यूटीएसई को लेकर दिलचस्पी दिखाई है।
हिल यात्रा के दौरान बच्चों को खेल-खेल में विज्ञान को समझने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। बच्चों को यूकॉस्ट द्वारा संचालित विज्ञान धाम आने का न्यौता दिया जा रहा है। इसके साथ ही उन्हें उत्तराखंड अटल आयुष्मान योजना और अपणि सरकार पोर्टल के बारे में भी जानकारी दी जा रही है।