देहरादून (देशयोगी हरिओम)।
मौसम के बदलते तेवर और शीत लहर के मध्य किशोर और युवाओं में उसके दुष्प्रभावों के मद्देनजर बुधवार को ड्रीमर्स फाउंडेशन ने एक निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया।
सहस्त्रधारा रोड़ स्थित दून डिफेंस ड्रीमर्स के परिसर में आयोजित इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में हीलिंग टच हॉस्पिटल के डाक्टर शशांक मित्तल और डॉक्टर नितिका मित्तल के नेतृत्व में डॉक्टर आतिफ एवम टीम ने हर आयु वर्ग के लोगों का परीक्षण किया।
सुबह 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक चले इस शिविर में एक सौ से अधिक लोगों के ब्लड प्रेशर, शुगर, बुखार आदि की जांच की गई और जरूरी परामर्श प्रदान किया गया।
फाउंडेशन की डायरेक्टर अंकिता तनेजा ने चिकित्सकीय टीम का आभार प्रकट किया।