देहरादून, देशयोगी हरिओम चौधरी।
रिलायंस जियो ने शनिवार को उत्तराखंड की धर्मनगरी के रूप में पहचाने जाने वाले हरिद्वार की हर की पैड़ी से अपनी ट्रू 5जी सेवाओं की शुरुआत कर दी। इसके साथ ही देश भर में जियो का ट्रू 5जी कुल 226 शहरों में पहुंच गया। इससे पहले देहरादून में इसकी लांचिंग हो चुकी है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक संदेश में हर्ष व्यक्त किया कि जियो नेटवर्क द्वारा देहरादून शहर से शुरू की गई 5जी नेटवर्क सेवाओं को विस्तारित करते हुए आज हरिद्वार शहर में अपनी 5जी सेवाओं का शुभारंभ किया जा रहा है। इस सेवा के प्रारंभ होने से हरिद्वार की समस्त जनता को ही नही अपित धर्म नगर हरिद्वार में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं सहित, निकट भविष्य में शुरू होने जा रही चार-धाम यात्रा के श्रद्धालु भी लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि चार-धाम यात्रा से पूर्व, जियो नेटवर्क द्वारा 5जी सेवाओं की सुविधा प्रदान करना प्रशंसनीय है। निकट भविष्य में ऋषिकेश में प्रस्तावित जी-20 सम्मेलन में भी इस सुविधा के लागू होने से राज्य को डिजिटल देवभूमि के रूप में उचित प्रतिनिधित्व करने में सहयोग प्राप्त होगा।
कम्पनी की एक विज्ञप्ति में दावा किया गया है कि राज्य की राजधानी देहरादून से लेकर भारत-तिब्बत सीमा पर उत्तराखंड के आखिरी भारतीय गांव माणा तक पूरे राज्य में जियो का नेटवर्क बेहद मजबूत है। राज्य में जियो एकमात्र ऑपरेटर है, जो सभी चार धामों में, श्री केदारनाथ धाम के ट्रेक मार्ग पर और 13,650 मीटर की ऊंचाई पर स्थित श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा में अपनी सेवाएं दे रहा है। हरिद्वार में लॉन्चिंग पर जियो प्रवक्ता ने कहा कि हरिद्वार में जियो ट्रू 5जी सेवाएं शुरू करने हम उत्साहित हैं। जियो ट्रू 5जी उत्तराखंड के नागरिकों के लिए ढेरों अवसर और समृद्धी के नए दरवाजे खोलेगा।