देहरादून (देशयोगी पंकज द्विवेदी)।
गणतंत्र दिवस पर उत्तराखंड के देहरादून स्थित दून डिफेन्स ड्रीमर्स प्रा लि में विद्यार्थियों की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इससे पहले, संस्थान के चेयरमैन हरिओम चौधरी ने ध्वजारोहण कर सभी को गणतंत्र दिवस और वसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी।
सहस्त्रधारा मार्ग स्थित ड्रीमर्स के मुख्यालय पर गुरुवार सुबह चेयरमैन श्री चौधरी ने ध्वज आरोहण करने के बाद अपने उद्बोधन में कहा कि हमारा घर, परिवार तभी सुरक्षित है, जब हमारा देश और उसका सम्मान सुरक्षित है। इसी भावना के साथ हमारा संस्थान देश सेवाओं के लिए लम्बे समय से किशोर और युवाओं को प्रशिक्षित तथा प्रेरित करने में संलग्न हैं। उन्होंने संकल्प दिलाते हुए कहा कि जब तक हमारी सांस है, तब तक हम सभी देश की हरसंभव रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने को तत्पर हैं।
इस अवसर पर, संस्थान के खेल मैदान में आयोजित बाद विवाद, भाषण और रंगोली प्रतियोगिता आयोजित हुई। वाद विवाद में उपवन पुंडीर और कौस्तुभ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में साहिल जबकि रंगोली प्रतियोगिता में खुशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी विजई प्रतियोगियों को संस्थान की निदेशक अंकिता चौधरी ने पुरस्कृत किया। आभार कोऑर्डिनेटर अनिल सिंह रावत ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर, सौरभ जोशी, हरितोष नौटियाल, नवीन सिंह, सौरभ झा, संजय पाठक, आकाश रस्तोगी, अनुज सक्सेना, पंकज जायसवाल आदि उपस्थित रहे।