योगी ने की विकसित उचित दर की दुकान एवं जन सुविधा केन्द्र के प्रस्तावित प्रोजेक्ट की समीक्षा

राज्य


बरेली/लखनऊ (देशयोगी अन्तरिक्ष)। 
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के समक्ष उ0प्र0 खाद्य एवं रसद विभाग की प्रमुख सचिव वीना कुमारी मीना द्वारा प्रथमवार सम्पूर्ण प्रदेश में एकीकृत व समरूप उचित दर की दुकान एवं जनसुविधा केन्द्र (अन्नपूर्णा) के विकास का प्रस्तुतीकरण किया गया। 

अन्नपूर्णा के प्रस्तावित डिजाइन का मॉडल प्रस्तुत करते हुए सीएम को अवगत कराया गया कि दुकान में कुल 52 वर्गमी0 आच्छादित क्षेत्रफल होगा और दुकान के सामने 04 फिट चौड़ा बरामदा/प्रतीक्षा शेड होगा। उपरोक्त मॉडल दुकान के एक भाग में उचित दर की दुकान  होगी, जिसमें खाद्यान्न सफाई से रखे जाने की व्यवस्था भी होगी। इस दुकान में लगभग  400 कट्टे खाद्यान्न एक साथ भण्डारित किया जा सकेगा। मॉडल दुकान के दूसरे भाग  में जन सुविधा केन्द्र एवं जनरल स्टोर का संचालन किया जायेगा। दुकान में ई-पॉश मशीन का भी प्राविधान किया गया है। उपरोक्त दुकान से जन मानस को निम्नलिखित सुविधाएं प्राप्त होगी। आय, जाति, जन्म, निवास प्रमाण-पत्र, आधार, पेंशन व अन्य सेवाएँ आदि। जनरल स्टोर, विभिन्न प्रकार के बिल जमा किये जाने की व्यवस्था, 5 किलो एलपीजी सिलेंडर, ई-स्टाम्प विक्रय, माइक्रो एटीएम, पीएम वानी वाई-फाई, अग्निशमन यंत्र, बी.सी. सखी का संचालन आदि होगा।

उपरोक्त प्रोजेक्ट के विकास से पूरे प्रदेश में विभाग की छवि को जनमानस तक समरूपता से पहुंचने के लिए एवं सरकार द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली में उपलब्ध कराया जा रहा खाद्यान्न सार्वजनिक स्थल से भेदभाव व गुटबाजी से परे आम जन को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित होगा। अन्नपूर्णा के पायलट प्रोजेक्ट के रूप में बरेली मण्डल में 52 दुकानें निर्माणाधीन है एवं इसका निर्माण मनरेगा के लगभग 650 कार्य दिवस में पूर्ण होगा।

उपरोक्त प्रस्तुतीकरण पर मुख्यमंत्री श्री योगी द्वारा निर्देशित किया गया कि इसका निर्माण प्रदेश स्तर पर पंचायत भवनों के परिसर में कराया जाये, जिससे सुरक्षा एवं व्यवस्था बनी रहे। उन्होंने निर्देश दिया कि जनरल स्टोर में रोजमर्रा की जरूरत हेतु लगभग 40 प्रकार के समान जनमानस को उपलब्ध रहें, यह सुनिश्चित  किया जाये एवं अन्य प्रस्तावित सुविधाएं व्यवस्थित रूप से संचालित हो इसका विशेष  ध्यान रखा जाये एवं सप्ताह में एक बार ग्राम सभा द्वारा बैठक का आयोजन भी करने के  निर्देश दिये गये। मा0 मुख्यमंत्री महोदय द्वारा बरेली मण्डल बरेली के ब्लाकों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में निर्माणाधीन अन्नपूर्णा की प्रशंसा की गयी।

इस अवसर पर, खाद्य आयुक्त, सौरभ बाबू, बरेली की  मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल एवं बरेली मण्डल के सम्भागीय खाद्य नियंत्रक, बरेली सम्भाग, बरेली जोगिन्दर सिंह उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *