देहरादून (देशयोगी पंकज जायसवाल)। पहल्गाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में रोष और गुस्सा है। इसी कड़ी में ड्रीमर्स एड्यू हब ने भी अपने हजारों छात्रों के साथ मिलकर एक कैंडल मार्च का आयोजन किया। यह मार्च आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता और शहीद हुए लोगों के सम्मान में निकाला गया।
मार्च के दौरान छात्रों ने हाथों में मोमबत्तियां और तख्तियां लेकर शांति का संदेश दिया और देश के शहीद हुए लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान ड्रीमर्स के संस्थापक श्री हरिओम चौधरी जी ने कहा कि, “यह मार्च सिर्फ एक विरोध नहीं, बल्कि एक संकल्प है कि हम आतंक के हर रूप का डटकर सामना करेंगे और अपने देश के लिए एकजुट रहेंगे।”

छात्रों ने ‘बच्चा-बच्चा कर रहा पुकार, सब मिलकर करों आतंकवाद पर वार’ और ‘आतंकवाद मुर्दाबाद’ जैसे नारे लगाकर अपना आक्रोश प्रकट किया
इस आक्रोश रैली में पूर्व मेयर सुनील उनियाल गामा, ड्रीमर्स के डायरेक्टर हरिओम चौधरी, अंकिता तनेजा, अनिल डबराल, सुबोध नौटियाल एवं ड्रीमर्स का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।