ड्रीमर्स-एसएसबी विंग्स के स्टूडेंट्स रहे जीसीओज ने बताए ड्रीमर्स व विंग्स के जूनियर्स को सफलता के गुर

राष्ट्रीय

देहरादून (देशयोगी पंकज)। 

 राष्ट्रीय स्तर पर विख्यात दून डिफेंस ड्रीमर्स एवं एसएसबी विंग्स  में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद, शनिवार को भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) देहरादून में अंतिम पग भरते ही सेना के अंग बने जेंटलमैन कैडेट्स ने परेड के बाद, एकेडमी के अपने जूनियर्स बच्चो से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपना अनुभव साझा किया और बच्चों को एनडीए की लिखित परीक्षा और  एसएसबी इंटरव्यू को लेकर दिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए। 

जेंटलमैन कैडेट्स ने कहा कि जो युवा सेना में अफसर बनने की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें अपनी कोचिंग और पढ़ाई पर पूरा फोकस करना चाहिए। नोट्स बनाते रहें और उन्हें रिवाइज करते रहें। पढ़ाई करने के साथ- साथ अपनी पर्सेनेलिटी पर भी ध्यान देने की जरूरत रहती है। तैयारी करने के दौरान सभी यह ध्यान रखें कि हमें अपना सौ प्रतिशत देना है। ताकि परीक्षा में पास होने के साथ चयनित हो सकें। एकेडमी में जो भी गाइडलाइन दी जा रही है, उसे फॉलो जरूर करें। बच्चों ने युवा अफसरों से प्रतियोगी परीक्षा को लेकर सवाल पूछे। जिसका उन्हें विस्तार से जवाब भी मिला। 

दून डिफेंस ड्रीमर्स के डायरेक्टर हरिओम चौधरी ने युवाओं को सेना में अधिकारी बनने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि भविष्य में दून डिफेंस ड्रीमर्स एवं एसएसबी विंग्स में प्रशिक्षण ले रहे युवा सेना में अफसर बनेंगे और एकेडमी का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि जो बच्चे डिफेंस की तैयारी कर रहे हैं। वह अपना मेडिकल चेक अप जरूर करवाएं। ताकि आगे उन्हें किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े। इस दौरान एकेडमी के अन्य शिक्षक और ट्रेनर भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *