देहरादून (देशयोगी पंकज जायसवाल)। उत्तराखंड के टिहरी जिले में रविवार सुबह अतिवृष्टि के कारण आया मलवा एक मकान में घुसने से गिरी दीवार में दबकर दो बच्चों की मृत्यु हो गई। जबकि अन्य परिजन घायल हो गए। जबकि देहरादून जिले के एक गांव में अतिवृष्टि के कारण दो घरों में पानी घुस गया। जिसमें फंसे लोगों को राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के राहत दल (रेस्क्यू टीम) ने सुरक्षित निकाल लिया है।
एसडीआरएफ प्रवक्ता ललिता दास नेगी ने बताया कि आज प्रातः डीडीएमओ टिहरी द्वारा बताया गया कि मरोड़ा पुल, सकलाना पट्टी में मलवा आने से एक घर क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसमें एक बालक व बालिका दबे हुए है। सकलाना पट्टी के ऊपर बादल फटने की आशंका पर पोस्ट सहस्रधारा से एसडीआरएफ टीम मुख्य आरक्षी सुशील कुमार के नेतृत्व में तत्काल मौके के लिए गई। उन्होंने बताया कि उक्त घटना में तहसील धनोल्टी के ग्राम मरोड़ा में रात्रि में हुई बारिश से प्रवीण दास के मकान के पीछे की दीवार टूट गई जिसमें उनके दो बच्चे दब गए। राजस्व उप निरीक्षक ल्वारखा, पुलिस चौकी सत्यो द्वारा बच्चों को मलबे से निकालाकर दोनों बच्चों को पीएचसी सत्यो पहुँचाया गया, जिन्हें डाक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।
प्रवक्ता ने बताया कि मृत बच्चों की पहचान कुमारी स्नेहा पुत्री प्रवीण दास उम्र 12 वर्ष और रणवीर पुत्र प्रवीण दास उम्र 10 वर्ष के रूप में हुई है। जबकि, अन्य परिजन घायल हुए हैं।
इसके अलावा, देहरादून जिले मे शनिवार देर रात्रि थानों तथा सोडा-सरौली के बीच भोपालपानी गांव के कुछ मकानों में अतिवृष्टि से पानी भर गया। घटनास्थल पर अत्यधिक वर्षा से 02 मकानों में अत्यधिक पानी भर गया था। जलमग्न घरों से पानी को जेसीबी की सहायता से निकाला गया और एसडीआरएफ टीम द्वारा रात्रि के घनघोर अंधेरे में ही सभी प्रभावित लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया।